Monday 4 December 2017

सफलता के 5 सूत्र | 5 Key Secrets to get Success...!


No. 1. Target of Life

Dekhiye Dosto life me success pane ke liye koi na koi Target hona jaruri hai bina Target ke mano Andhere me tir chalane jesa hai..

Dosto सभी Successful logo का लक्ष्य पूरी तरह से निश्चित होता है. वे जानते है की वे क्या चाहते है और उसे हासिल करने के लिए Life के हर दिन अपना पूरा ध्यान उस Target per केन्द्रित करते है. इस तरह वे कुछ kuchh samay ke baad life me success hasil kar hi lete hai.

Dosto ab Chaliye jante hai ki life me lakhy hona jaruri kyu hai…

Monday 9 October 2017

Strong Vocabulary From The Hindu

  • Gravitational waves are ripples in the fabric of spacetime caused by cataclysmic events in the universe such as colliding black holes or neutron stars.


ü  Ripple - a small wave on the surface of water
ü  Cataclysmic - changing a situation in a sudden, violent, and unpleasant way
ü  Collide - if people or things collide, they crash into each other

  • Hence the observatory offers a way of looking back in time to unravel mysteries pertaining to the early days of the universe’s existence.


ü  Unravel - to understand something complicated by thinking about it for a long time

Saturday 6 May 2017

एक लक्ष्य होना जरुरी - सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे



आज भारत विश्व में सबसे युवा देश है. हमारी 60% से अधिक आबादी युवा है और इसीलिए देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय अपना परचम लहरा रहे हैं. हम न सिर्फ बड़े-बड़े कीर्तिमान बना रहे हैं बल्कि उस लाभ से सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक जीवन भी समृद्ध और विकसित हुआ है. फलस्वरूप नागरिकों की आमदनी, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, खुशहाली का स्तर भी तुलनात्मक रूप से बढ़ा है. देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, गाँव कस्बे बन रहे हैं, कस्बे शहर बन रहे हैं और शहर, मेट्रोपोलिटन या महानगर बन रहे हैं.

आज संभावनाओं एवं अवसरों की भरमार है जिसका लाभ लेकर हमारे युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा और क्षमता का लोहा मनवा रहे हैं. लेकिन, इसी समय देश में लाखों विद्यार्थी या युवा ऐसे भी हैं, जो एक अदद नौकरी की तलाश में हैं, जो कहीं न कहीं संभावनाओं और अवसरों की खोज में हैं. और, दुखद यह है कि तमाम अवसरों के बावजूद भी उन्हें निराशा हाथ लगती है.

तो आखिर क्या कारण है कि तमाम संभावनाओं एवं अवसरों के बावजूद भी लाखों युवा सफलता से दूर हैं ? इसका कारण है उनके पास सपनों का अभाव या एक लक्ष्य निर्धारित न होना. जी हाँ दोस्तों, आप तब तक कहीं नहीं पहुँच सकते जब तक आपको यह न मालूम हो कि वास्तव में आपको पहुंचना कहाँ है, आपकी मंज़िल क्या है. इसलिए सर्वप्रथम हमारा स्पष्ट लक्ष्य होना अनिवार्य है. लक्ष्य निर्धारित होने के बाद ही आप उसे पाने के लिए योजना बना सकते हैं, अपने प्रयास कर सकते हैं और अपनी क्षमता एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं.

इसलिए, दोस्तों ! अपना लक्ष्य तय करें. लेकिन लक्ष्य निर्धारित करना या सपने देखने का अर्थ सिर्फ ये नहीं है कि आपने कुछ बनने का सोच लिया और बस आपको आपकी मंज़िल मिल गयी. वास्तव में इसके बाद शुरू होती है अपनी मंज़िल पाने की यात्रा. यदि आपने एक बैंकर बनने या सरकारी नौकरी पाने का सोचा है तो अवश्य ही आपके पास उसके लिए कोई योजना होनी चाहिए. उसके लिए न्यूनतम क्या शैक्षणिक आवश्यकताएं हैं, आपका व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए, आपका Attitude और Aptitude क्या-कैसा होना चाहिए, ये सब जानना-समझना बेहद आवश्यक है.

Sunday 19 March 2017

हाथ पर हाथ रखकर न बैठें, कड़ी मेहनत करें और जीत आपकी होंगी...!!


एक समय ऐसा होता है जब सभी को एक वेक-अप कॉल लेनी पड़ती है यानि उसे सचेत, सतर्क और जागृत होकर अपनी अंतिम दौड़ लगानी होती है जो इस दुनिया में, जहाँ किसी को परवाह नहीं है कि आप जीवित या मृत हैं, उसमें आपका आगामी अस्तित्व निर्धारित करता है. अब आपको खड़ा होना होगा, और लक्ष्य की ओर  बढना होगा!

Monday 13 March 2017

Amazing Thoughts In Hindi For Students

  • प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ अलग-अलग होती है. इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें. और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.

  • जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है, तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें.

  • जिंदगी हमें हर दिन कोई न कोई सबक सिखाती है, इसलिए नहीं कि हम उस सबक को पढ़ें….बल्कि इसलिए ताकि हम उस सबक से कुछ सीखें.

Wednesday 1 March 2017

इन 10 Methods से बढ़ाये अपने आत्मविश्वास को..!



इन 10 Methods से बढ़ाये अपने आत्मविश्वास को..!


आत्मविश्वास जीवन का आधार है। किसी भी परीक्षा में पास होने, इंटरव्यू क्लियर करने व कोई भी नौकरी पाने के लिए आत्मविश्वास सबसे बड़ी योग्यता है। जिसमें आत्मविश्वास नहीं, समझ लो वो इस दुनिया में कुछ भी सही तरीके से कर नहीं सकता । लेकिन इसमें हताश होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है जो किसी भी उम्र में पाया जा सकता है। जैसे की सोहन...

Thursday 23 February 2017

Top 8 Formula: जो चढ़ाएंगे आपको सफलता की सीढ़ी..!

Top 8 Formula: जो चढ़ाएंगे आपको सफलता की सीढ़ी..!

जीवन में सफलता प्राप्ति का कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है। सफलता का कोई बंद दायरा नहीं होता, यह असीम है। सब आपकी मेहनत और सोच पर निर्भर करता है। इंसान सफल तभी होता है, जब वह खुद को सफल होते हुए देखता है। बहुत से लोगों का मानना है कि हर व्यक्ति बचपन से सफलता का भाग्य साथ लेकर पैदा होता है लेकिन यह कथन बिलकुल गलत है| इन्सान सदैव अपने कार्मों से ही सफल होता है | हम अक्सर कई ऐसे महापुरुषों के बारे में सुनते हैं जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद जीवन में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसके लिए उन्हें रहती दुनिया तक याद रखा जायेगा| सकारात्मक सोच और सही रणनीति की कमी के चलते कई बार कड़ी मेहनत के बावजूद इंसान सफलता का स्वाद नहीं चख़ पाता। और कई बार थोड़ी सी कोशिश में भी बड़ी सफलता मिल जाती है। कार्य में लगने वाला समय महत्व नहीं रखता, महत्व रखता है तो वो है परिणाम जिससे हमें सफलता मिलती है। इसलिए बिना सही प्लानिंग के किसी भी कार्य के पीछे लग कर समय बर्बाद करने की बजाये ज़रुरी है एक प्रॉपर स्ट्रेटेजी अपनाना जो आपके लिए सफलता के दरवाज़े खोल सके।
इसी संधर्भ में आपकी सहायता करते हुए हम लाये है 8 ऐसे असरदार टिप्स जो आपको सफलता की ओर जाने वाले रस्ते पर सशक्त रखते हुए कामयाबी के कदम चूमने में करेंगे आपकी मदद:

Wednesday 22 February 2017

Vocab Express: 22 February, 2017

Dear Readers,
In all the competitive exams, Vocabulary questions are asked from newspapers. So, here we're going to post VOCABULARY BASED ON THE HINDU NEWSPAPER.


(i) Integral (Adj.): necessary to make a whole complete; essential or fundamental.
उच्चारण:  इन्टग्रल / इनग्रल
हिंदी में अनुवाद: अंगभूत, अत्यावश्यक, अनिवार्य, अविभाज्य, आधारभूत, पूरा, पूर्ण, महत्वपूर्ण
समानार्थक शब्द:  Elemental, Essential, Indispensable, Intrinsic, Component, Constituent, Fundamental, Requisite
विलोम शब्द: Nonessential, Accessory, Extrinsic, Fractional, Part, Partial
प्रयोग: The engine is an integral part of any motor vehicle.
अर्थ: इंजन किसी भी मोटर वाहन का एक अभिन्न हिस्सा है।

(ii) Contentment (N.): a state of happiness and satisfaction.
उच्चारण:  कन्टेन्ट्मन्ट
हिंदी में अनुवाद: तुष्टि, तृप्ति, संतुष्टि, संतोष, सन्तुष्टता, सन्तोष

Tuesday 21 February 2017

Vocab from: Newspaper- 21 February, 2017


Dear Readers,
In all the competitive exams, Vocabulary questions are asked from newspapers. So, here we're going to post VOCABULARY BASED ON THE HINDU NEWSPAPER.

Click for Article: Smoke on the water


Vocabulary in the Article -
  • Plume (पंख) 
    Meaning -
     a long, soft feather or arrangement of feathers used by a bird for display or worn by a person for ornament (Noun)
    spread out in a shape resembling a feather (Verb)
    Synonyms 
    -
     boast, presume
    Antonyms - 
    be modest, deprecate
    Example - 
    Smoke plumed from the chimneys.
  • Rampant (अनियंत्रित) - Adjective
    Meaning - 
    (especially of something unwelcome) flourishing or spreading unchecked

Vocab Express: 21 February, 2017


Dear Readers,
In all the competitive exams, Vocabulary questions are asked from newspapers. So, here we're going to post VOCABULARY BASED ON THE HINDU NEWSPAPER.


(i) Vestige (N.): a trace of something that is disappearing or no longer exists.
उच्चारण: वेस्टिज
हिंदी में अनुवाद: अवशेष, असर, खोज, चिन्ह, निशान, पता, पदांक, प्रभाव, लेश, शेष
समानार्थक शब्द:  Sign, Indication, Glimmer, Relic, Remnant, Residue, Evidence, Hint, Memento, Print
विलोम शब्द: Information, Lot, Farraginous, Nonexistence
प्रयोग: I have not yet seen the vestige of a clue.
अर्थ:  मैंने अभी तक सुराग का कोई निशान नहीं देखा है।

Monday 20 February 2017

Vocab from: Newspaper- 20 February, 2017

Dear Readers, In all the competitive exams, Vocabulary questions are asked from newspapers. So, here we're going to post VOCABULARY BASED ON THE HINDU NEWSPAPER.

Click for Article: Champions’ league

Vocabulary in the Article -

  • Rivalries (प्रतिद्वंद्विता) - Noun
    Meaning - 
    competition for the same objective or for superiority in the same field
    Synonyms 
    -
     conflict, contest
    Antonyms - 
    accord, agreement
    Example - 
    The rivalry between the two teams was a longstanding conflict.

Motivational Story: प्रयास कभी असफल नहीं होते- रोम भी एक दिन में नहीं बना था..!




ROME WAS NOT BUILT IN A DAY..


पहले हम आपसे एक चीज कहना चाहेंगे कि प्रिय मित्रों "रोम एक ही दिन में नहीं बनाया गया था, लेकिन वे हर घंटे ईंटें बिछाते थे".

अब एक बड़ा प्रश्न पूछते हैं, क्या आप प्रतिस्पर्धा में बने रहने की पर्याप्त कोशिश कर रहे हैं, क्या आपने कोई योजना बनाई है, क्या आप उस योजना के अनुसार पढ़ रहे हैं? यदि उत्तर "नहीं" है तो आपको दोबारा से काम पर लगने की आवश्यकता है.प्रत्येक मिनट, प्रत्येक घंटा और प्रत्येक दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसको हाथ से मत जाने दीजिये. यहाँ एक छोटी सी कहानी है जो कि आपको अपने सपने को पूरा करने की अंतर्दृष्टि दे सकती है. नीचे पढ़िए:

Vocab Express: 20 February, 2017


Dear Readers,
In all the competitive exams, Vocabulary questions are asked from newspapers. So, here we're going to post VOCABULARY BASED ON THE HINDU NEWSPAPER.

(i) Leisurely (Adj.): acting or done at leisure; unhurried or relaxed.
उच्चारण:  लीज़र्ली / लीश़र्ली
हिंदी में अनुवाद: मंथर, यथावकाश, इत्मीनान भरा
समानार्थक शब्द:  Casual, Unhurried, Gentle, Laid-Back, Languid, Lazy, Relaxed, Restful, Comfortable
विलोम शब्द: Energetic, Lively, Hectic, Hurried
प्रयोग: The batsman took a leisurely walk on the pitch.
अर्थ: बल्लेबाज पिच पर इत्मीनान से चला।

(ii) Debilitation (N.): enfeeblement, exhaustion, enervation
उच्चारण:  डेबिलिटेशन
हिंदी में अनुवाद: ढीलापन, दुर्बलता, दुर्बलीकरण, शिथिलता, बलहीनता
समानार्थक शब्द:  Debility, Depletion, Devitalisation, Enervation, Enfeeblement, Exhaustion, Fatigue, Infirmity, Weakness
विलोम शब्द: Energy, Liveliness, Strength, Vigor
प्रयोग: When stress level increase, feelings of exhaustion, debilitation begin to set in mind.
अर्थ: तनाव के स्तर में वृद्धि, थकावट की भावनाओं, शिथिलता को मन में स्थापित करने की शुरूवात करते हैं।

(iii) Impede (V.): delay or prevent (someone or something) by obstructing them; hinder.
उच्चारण:  इम्पीड
हिंदी में अनुवाद: अटकाना, रोकना, बाधा डालना, अवरोध करना, विघ्न डालना, अड़चन डालना
समानार्थक शब्द:  Block, Curb, Cut Off, Delay, Deter, Disrupt, Hamper, Interfere, Retard, Slow, Stymie, Thwart,
विलोम शब्द: Advance, Aid, Allow, Assist, Encourage, Expedite, Forward, Help, Permit, Promote, Push, Comfort
प्रयोग: The new beverage laws are designed to impede the actions of people who drive under the influence of alcohol.
अर्थ: नया पेय कानून उन लोगों की हरकतों को बाधित करने के लिए तैयार किया गया है जो शराब के नशे में ड्राइव करते हैं।

(iv) Servile (Adj.): having or showing an excessive willingness to serve or please others.
उच्चारण:  सर्वल / सर्विल
हिंदी में अनुवाद: दासों जैसा, ख़ुशामदी, ग़ुलामाना, ग़ुलाम का, चापलूस,  जीहुजूरिया, ताबेदार, दास, नीच
समानार्थक शब्द:  Subservient, Abject, Base, Beggarly, Bootlicking, Craven, Cringing, Despicable
विलोम शब्द: Aggressive, Dominant
प्रयोग: The greater part of this servile class was farm labourers.
अर्थ: इस ग़ुलामी वर्ग का बड़ा हिस्सा खेतिहर मजदूर था।

(v) Raucous (Adj.): making or constituting a disturbingly harsh and loud noise.
उच्चारण:  रॉकस
हिंदी में अनुवाद: भारी, भारी आवाज, उग्र, कर्कश, गम्भीर, फटा
समानार्थक शब्द:  Noisy, Rough, Discordant, Harsh, Loud, Strident,
विलोम शब्द: Low, Mild, Soft, Calm, Quiet
प्रयोग: We could hear the raucous sound of traffic coming from the road.
अर्थ: हम सड़क से आ रही यातायात की कर्कश आवाज सुन सकते है।

Sunday 19 February 2017

English to Hindi Picture Vocabulary

Dear Readers,
In this Article we are providing you the Picture Vocabulary. We hope that will be helpful for you. Happy reading..!



इन 5 Methods से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दुगनी हो जायेगी..!

आइये जानते है पढ़ाई करने के कुछ ख़ास तरीकों के बारे में।

#1. अपनी बॉडी क्लॉक को समझ कर पढ़ाई का सही वक्त सुनिश्चित करें
हर इंसान की अलग-अलग बॉडी क्लॉक होती हैं| अगर इसे पढ़ाई से रिलेट करे तो आसान शब्दों में इसे इस तरह समझ सकते है कि 24 घंटो के समय में एक समय ऐसा होता है जब हमारी कार्यक्षमता चरम सीमा पर होती है | इस समय जब हम कोई भी काम करते हैं तो वो ज्यादा अच्छी तरह से और बेहतर तरीके से कर पाते है| कुछ लोगों को सुबह जल्दी उठ कर पड़ने से ज्यादा समझ आता है और याद रहता है | जबकी बहुत से लोगों कों रात में पड़ने से ज्यादा समझ आता है और अच्छी तरह याद होता है| तो किसी भी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले ये अपनी बॉडी क्लॉक की एनालिसिस करे |
#2. रात को बनाये अगले पूरे दिन की योजना
कई छात्र सुबह उठ कर कोचिंग, स्कूल जाते हैं | कुछ ऑफिस जाने वाले लोग भी प्रतियोगी परीछाओ की तैयारी करते हैं, उन्हें भी सुबह-सुबह ऑफिस जाना पड़ता हैं | अगर आप हर दिन कुछ भी बिना प्लानिंग के पढ़ाई करेंगे तो कुछ भी हासिल नहीं होगा | इसलिये किसी भी काम को करने के लिये उचित प्लान सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम होता हैं | अगर आपको कोई एग्जाम एक साल में क्लियर करना है तो आपके पास पूरे साल का (या हर एक महीने का) प्लान जरूर होना चाहिये | हालाँकि इस पूरे साल का और हर महीने का प्लान सिर्फ एक खाका (या ब्लू प्रिंट) होता हैं |
सबसे ज्यादा जरूरी ये है आप अगले दिन क्या करने वाले है इसका पूरा प्लान आपको रात में ही बना लेना चाहिये | अगले दिन आप इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप अपने द्वारा रात में सेट किये गये प्लान या टारगेट्स को समय से पूरा कर पा रहें है या नही |
अगर आप सुबह जल्दी (4:00 AM से 5:30 AM) उठ कर, पढ़ाई शुरू कर देते है तो 11:00 PM तक आप और काम – काज के साथ-साथ पढ़ाई करने का पर्याप्त समय आराम से निकल पायेंगे |
#3. अध्ययन की तकनीकों का मिश्रण
कुछ लोग कहते है की सुबह जल्दी उठ कर और देर रात तक पढ़ाई करने के बाद भी समय से सिलेबस ख़तम नहीं हो पा रहा हैं या उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है | तो उन लोगो को अध्ययन करने की तकनीक पर ध्यान देना चाहिये | आजकल व्यस्तता इतनी ज्यादा बड़ गयी है की सिर्फ किताबों और नोट्स से पढ़ाई करने का मौका नहीं मिल सकता आपको किसी टॉपिक को समझने के लिये YouTube का सहारा ले सकते है | आप चाहे तो अपने स्मार्ट फ़ोन का उपयोग में डायग्राम, मैप्स इत्यादि की फ़ोटो क्लिक करके सेव कर सकते है और जरूरत पड़ने पर उसे देख सकते है और समझ सकते हैं | ये तरीक़े बस या ट्रेन में सफ़र के दौरान बहुत मददगार होते हैं | 
#4. अध्ययन की अवधि का ख़ास ध्यान रखे
पढ़ाई करते समय या पढ़ाई का प्लान बनाते समय अध्ययन की अवधि का ध्यान जरूर रखे| कुछ लोग लिये 1 से 2 घंटो तक आसानी से पढ़ाई कर लेते और बहुत लोगों के लिये 1 घंटा लगातार पढ़ना भी मुश्किल होता हैं| इन लोगो के लिये जरूरी है कि पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक ले या ऊपर दिये गये अध्ययन की तकनीकों का मिश्रण करे| पढ़ाई का पूरा प्लान बनाते समय इन छोटे-छोटे ब्रेक के समय को न नकारे| कोई भी प्लान अपनी छमता अनुसार ही बनाना चाहिये| अगर आज आप 1 घंटा लगतार पड़ पाते तो 1 महीने बाद कोई ऐसा जादू नहीं होगा की आप 3-4 घंटे लगातार पड़ने लगेंगे|
#5. शारीरिक व्यायाम और मस्तिष्क को विकसित करने वाले आहार
अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है या शुरू करने वाले हैं तो चाय कॉफ़ी और फ़ास्ट फ़ूड को जितना जल्दी हो सके गुड बाय कर दीजिये | जैसा की हम जानते हैं, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार है या कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है तो वह अपने मन को एकाग्र नहीं कर सकता और इसका सीधा प्रभाव आपके परीक्षा की तैयारी पर पड़ेगा | इसलिए एकाग्रता में सुधार लाने के लिए शारीरिक व्यायाम और स्वस्थ आहार बहुत जरूरी है । तेज कदम से टहलना, जंपिंग जैक्स, दौड़ लगाने जैसे हल्के एरोबिक व्यायाम भी बहुत जरूरी है जिससे आपके मस्तिष्क में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती हैं और आप ज्यादा एकाग्रता से और लम्बे समय तक पढ़ाई कर सकते हैं |
एवाकाडो, बेर, ब्रोकली, साबूत अनाज, मछली और कद्दू के बीज ऐसे भोजन के कुछ उदाहरण हैं जिन्हें खाने के बाद आपकी कार्य छमता पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
सारांश
आप चाहे बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा की, ऊपर दिये गये तरीक़े से अच्छे परिणाम जरूर हासिल होंगे| ये तरीक़े शुरू में अपनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है| पर थोड़े समय बाद आपको कामयाबी जरूर मिलेगी| सबसे महतवपूर्ण बात ये हैं की जब भी पड़े और जितना भी पड़े पूरी एकाग्रता के साथ पड़े|

दोस्तो, मुजे उमीद है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी क्रुपिया इस पोस्ट को शेर करना ना भुले.
Thank you..!

Weekly One Liners: 13 to 18 February, 2017


•  कलिम्पोंग जिस राज्य का 21वां जिला बना: पश्चिम बंगाल
•  सर्च इंजन्स से जिस प्रकार का विज्ञापन हटाने के लिए तंत्र विकसित करने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है: लिंग निर्धारण
•  जिस बैंक ने डेबिट कार्ड से भुगतान पर लगनेवाले मर्चेंट डिस्‍काउंट रेट शुल्‍क में भारी कटौती करने का प्रस्‍ताव किया: भारतीय रिजर्व बैंक
•    इस देश में विश्व का सबसे ऊँचा साईकिल मार्ग खोला गया: चीन

Vocab Express: 19 February, 2017


(i) Vain (Adj.): having or showing an excessively high opinion of one's appearance, abilities, or worth.
उच्चारण:  वेन / वैन
हिंदी में अनुवाद: अस्तय, अहंकारी, खोखला, घमंडी, झूठा, तुच्छ, निकम्मा, निरर्थक, व्यर्थ
समानार्थक शब्द:  Arrogant, Cocky, Big-Headed, Boastful, Conceited, Egocentric, Egoistic, Haughty
विलोम शब्द: Humble, Modest, Possible, Shy
प्रयोग: We tried in vain to stop the widow from crying.
अर्थ: हमने विधवा को रोने से रोकने के लिए व्यर्थ कोशिश की।

GS 1000 Questions Collection

GS 1000 Questions Collection

1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

Ans. बोधगया

2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?

Ans. स्वामी दयानंद ने

3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?

Ans. गुरुमुखी

Saturday 18 February 2017

41 Motivational Quotes in Hindi For Students


मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है ।
या तो RISK उठाओ और आगे बढ़ो या फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ ।

Vocab from: Newspaper- 18 February, 2017

Click for Article: Let’s Not Rush Into More Bank Mergers

Vocabulary in the Article -

Associate (सहयोगी) 
Meaning - a partner or companion in business or at work (Noun)
connect (someone or something) with something else in one's mind (Verb)
connected with an organization or business (Adjective)
Synonyms - partner, collaborator
Antonyms - opponent, stranger
Example - He was my business associate.

Vocab Express: 18 February, 2017


(i) Bemused (V.): puzzle, confuse, or bewilder (someone).
उच्चारण: बिम्यूज़्ड
हिंदी में अनुवाद: हतबुद्धि, हतप्रभ, विचार शक्ति हर लिया, मदहोश, संभ्रमित
समानार्थक शब्द:  Distracted, Absent, Absorbed, Abstracted, Engrossed, Lost, Preoccupied
विलोम शब्द: Bored, Disinterested, Existing, Uninterested, Unoccupied
प्रयोग: After listening to the confusing lecture, the college girl was bemused.
अर्थ: भ्रामक व्याख्यान को सुनने के बाद,  महाविद्यालयीन छात्रा भ्रमित थी।

Friday 17 February 2017

Vocab from: Newspaper- 17 February, 2017



Vocabulary in the Article-
Underscores (रेखांकित)
Meaning - 
a line drawn under a word or phrase for emphasis (Noun)
underline (something) (Verb)
Synonyms - highlight, indicate
Example - When the teacher reviewed the essay with her student, she went out of her way to underscore the paper’s best features.


Thursday 16 February 2017

Vocab Express: 17 February, 2017


(i) Euphony (N.): the quality of being pleasing to the ear, especially through a harmonious combination of words.
उच्चारण:  यूफनी
हिंदी में अनुवाद: सुश्रव्यता, सुस्वर, श्रुतिमधुरता
समानार्थक शब्द:  Accord, Melody, Rhythm, Sound
विलोम शब्द: Cacophony, Noise, Discord, Harshness
प्रयोग: The euphony of the reader’s voice tempted me to fall asleep.
अर्थ: पाठक के आवाज की श्रुतिमधुरता ने मुझे सुला दिया।

Vocab from: The Hindu - Date 15 Feb, 2017


 Click for Article: Rebel factor, minority choices
Vocabulary in the Article-
·   Carved (खुदी हुई) - Verb
Meaning - cut (a hard material) in order to produce an object, design, or inscription
Synonyms - sculptured, chased
Example - He carved a Buddhist image out of wood