Monday 4 December 2017

सफलता के 5 सूत्र | 5 Key Secrets to get Success...!


No. 1. Target of Life

Dekhiye Dosto life me success pane ke liye koi na koi Target hona jaruri hai bina Target ke mano Andhere me tir chalane jesa hai..

Dosto सभी Successful logo का लक्ष्य पूरी तरह से निश्चित होता है. वे जानते है की वे क्या चाहते है और उसे हासिल करने के लिए Life के हर दिन अपना पूरा ध्यान उस Target per केन्द्रित करते है. इस तरह वे कुछ kuchh samay ke baad life me success hasil kar hi lete hai.

Dosto ab Chaliye jante hai ki life me lakhy hona jaruri kyu hai…

जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो आपको पता होता है कि आपको कहाँ जाना है और आप वहां पहुँचते हैं, सोचिये अगर आपको यह नहीं पता हो कि आप को कहाँ जाना है तो भला आप क्या करेंगे? इधर उधर भटकने में ही समय व्यर्थ हो जायेगा. इसी तरह इस जीवन में भी यदि आपने अपने लिए लक्ष्य नहीं बनाये हैं तो आपकी ज़िन्दगी तो चलती रहेगी पर जब बाद में आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो शायद आपको पछतावा हो कि आपने कुछ खास achieve नहीं किया!! Esliye Target hona jaruri hai.. ..


No. 2. Discipline 


Dosto लोगो के मन में यह गलत धारणा घर किये हुए है की आजादी का अर्थ मनमुताबिक काम करना होता है, or हमारा स्वभाव hi कुछ ऐसा है की हम नतिजे की परवाह किये बिना अपने अनुसार सभी कामों को करना चाहते है,

Dosto ab मान लिजिये Aapne किसी बच्चे को डब्बे में रखे सभी चाकलेट खाने की इजाजत दे दी तो वह sari us sari chocolates ko khake बीमार पड़ सकता है per yadi aap बच्चे को अनुशासित ढंग से एक या दो चाकलेट खाने की इजाजत de तो उसे लंबे समय तक आनंद bhi मिलेगा or vah bimar bhi nahi hoga.

Dosto इस tarah अनुशासन की बंदिशे हमें नीचे गिराने के बजाये ऊपर उठाती है. अनुशासन हमारे आनदं को कम नहीं करता बल्कि और बढाता है. इसीलिए Successful होने के लिए Discipline बहुत ही आवश्यक होती है.


No. 3. Hardwork and concentration


Dosto कठिन परिश्रम वो कीमत है जो हमें सफलता के लिए चुकानी पड़ती है . मुझे लगता है कि यदि आप कीमत चुकाने को तैयार हों तो आप कुछ भी पा सकते हैं .

Dosto कामयाबी मेहनत से मिलती है, हारने वाले लोग सोचते है की जिन्दगी ने उनके साथ नाइन्शाफी की है. वे केवल Apni रुकावटों के बारे में सोचते है. इस धरती पर बिना मेहनत के किसी को कुछ भी प्राप्त नहीं हो सका है.मेहनत सफल व्यक्तियों का बहुत बड़ा गुण है.

Dosto Success pane ke liye Mahenat ke saath saath एकाग्रता bhi jaruri hai…….. मन का एक विषय में केन्द्रित होने को ही "एकाग्रता" कहते है.

Dosto आजतक मानव ने जीतने भी अविष्कार और खोजें या अविश्वसनीय कार्य किये है वे सब मन की एकाग्रता के कारण ही संभव हो पाया है. आप भी अपने मन की एकाग्रता का उपयोग करके सफलता प्राप्त कर सकते है.


No. 4. Strong-willpower


Dosto नेपोलियन हिल जो एक अमेरिकन लेखक थे. उनकी एक किताब “Think and Grow Rich ” सोचिये और अमीर बनिए इस किताब में इन्होने अपनी ज़िंदगी से जुडी एक सच्ची घटना का जिक्र किया है। जिसमे उन्होंने बताया है कि अगर आपके अंदर किसी काम को करने की मजबूत इच्छाशक्ति है और दृढ संकल्प है तो आप नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं, प्रकृति को भी हरा सकते है और किसी भी काम को संभव कर सकते हैं।

Dosto esliye हर दिन के बारे में पहले से सोच ले की आप उसे कैसा बनाना चाहते है. बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध फिल्म में अभिनेता कहता है की " कहते है अगर किसी चीज को दिल से चाहो ... तो पूरी कायनात उससे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. "


No. 5. Time Utilization

Dosto शेक्सपीयरने कहा है की- ”मैंने समय को बरबाद कर दिया और अब समय मुझे बरबाद कर रहा है ।”

Dosto अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो समय आपको बर्बाद कर देगा. एक समय में एक ही कार्य करें उस समय में दुसरे कार्यों और बातों को भूल जाएँ. और जब तक आपकी सलाह न मांगी जाये किसी को भी सलाह न देेे..

Dosto इससे आपका कीमती समय बर्बाद होने से बच जायेगा. समय एक ऐसा धन है, जिसको नष्ट करने का अर्थ है अपनी शक्ति को नष्ट करना देना औए सुनहरे अवसरों को सदा सदा के लिए विदा कर देना.

Dosto आचार्य चाणक्य के अनुसार- जो व्यक्ति जीवन में समय का ध्यान नही रखता है, उसके हाँथ असफलता और पछतावा ही लगता है। Esliye Dosto आलस्य को त्याग कर फुर्ती से काम को करना चाहिए, निश्चित समय पर कार्य को करने की आदत डालनी चाहिए.

Dosto आपके सामने कोई भी कार्य आए, उसे उसी वक्त शुरू कर दीजिये. और किसी भी कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने की कोशिश करें. क्योंकि आज की नई कहावत है की "Time is More than Money"

Esliye Dosto समय का सही से इस्तेमाल करना चाहीये क्यु की, वक्त और सागर की लहरें किसी की प्रतिक्षा नही करती। हमारा कर्तव्य है कि हम समय का पूरा-पूरा उपयोग करें।

1) History
   • Old NCERT (std 6 to.12) for Modern India
   • ‎Yellow Book of Vajiram for Modern History (Highly Recommended)
   • ‎For Art and Culture part- NIOS (our cultural heritage )
   • World History : NCERT std 9 n 10 by Arjun Dev

2) Geography
   • NCERTs from standard 6 to 12.
   • ‎Mapping of all places in current affairs
   • ‎Mapping of rivers, mountains, platues, plains, vegetations, minerals and industries
   • ‎Lecture series on Youtube channel - Mrunal Patel (Highly recommended)

3) Ecology and Environment
    • Handout published by Vision IAS
    • ‎Shankar IAS (Be selective)
    • ‎Current Affairs
    • ‎Internet

4) Indian Polity and Governance
    • Constitution of India (M.Laxmikanth) [I personally don't prefer it as it's not useful for Mains)
    • ‎Yellow Books of Vajiram (Highly Recommended)
    • ‎Introduction to Indian Constitution (D.D.Basu) [Only if you are comfortable with the Language ]
    • ‎Current Affairs
    • ‎PIB website
    • ‎PRS website

5) International Relations
   • Monthly Current Affair Magazine

6) Indian Economy
    • Yellow book of Vajiram on Indian Economy (Highly Recommended)
    • ‎Gist of Economic Survey for prelims (By Vision IAS)
    • ‎Budget speech and Gist (Vision IAS)
    • ‎Lecture Series by Mrunal Patel (Highly recommended)
    • ‎website - arthpedia
                      - vikaspedia
7) Science and Tech
    • NCERT (6 to 10) [only of you dont have Science Background]
    • ‎Current Affairs
    • ‎YouTube for understanding concepts behind current affairs e.g. Nobel Prize
    • ‎Program on RSTV - Science Monitor (Hindi / English)

8) Ethics, Aptitude and Integrity
 •  Try understanding each topic written in syllabus from internet. Write down one general and one personal experience on that. And keep revising it.
 •  ‎ Try to associate current happenings with topics in syllabus.

9) Current Affairs
    • Read one newspaper a day till Mains. (The Hindu / Indian Express)
    • ‎Monthly magazine (Vision IAS or Vajiram)
   ... Vision IAS is more useful for prelims whereas Vajiram is more subjective and hence very useful for Mains. You can read Vision before 1 month of prelims and that would suffice.
    • Debates on RSTV and some expert lectures on various events on YouTube

10) Social Issues
    • NCERT of 11 and 12 (Only on Indian Society)
    • YouTube lectures on given topics by Mahapatra Sir (Cec UGC channel)

11) Security Issues
    • Security Scan (A program by RSTV on YouTube)
    • Current Affairs

------------------------------------------------------

✓ Revision is the key.
✓ Go through the questions asked in previous papers of Prelims and Mains before you start any topic.
✓ Try to minimize your efforts and maximize the outcome.
✓ There is nothing like one fixed source. It's always about convinient source. Try to stick to it and revise it.
✓ Preparation should be holistic. There is nothing like seperate Prepration for Prelims and seperate for Mains.
✓ Best wishes.

No comments:

Post a Comment