Monday 13 March 2017

Amazing Thoughts In Hindi For Students

  • प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ अलग-अलग होती है. इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें. और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.

  • जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है, तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें.

  • जिंदगी हमें हर दिन कोई न कोई सबक सिखाती है, इसलिए नहीं कि हम उस सबक को पढ़ें….बल्कि इसलिए ताकि हम उस सबक से कुछ सीखें.

  • हर दिन जिंदगी से कुछ नया सीखें.

  • आप कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, यह उस वक्त मायने नहीं रखता है. जब आप गलत रास्ते पर जा रहे होते हैं. इसलिए समय-समय पर हमें यह गौर करना चाहिए कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं.

  • जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, लेकिन लालच की प्यास किसी तरह से नहीं बुझाई जा सकती है.

  • खुद के काम की तुलना अपने काम से करने वाले लोग, दूसरों से मीलों आगे निकल जाते हैं.

  • रिश्ता उस किताब की तरह होता है, जिसे लिखने में सालों लग जाते हैं. लेकिन इस किताब के जलने में कुछ मिनट का हीं समय लगता है.

  • व्यक्ति मर जाता है, सभ्यताएँ बदल जाती है. लेकिन शब्द कभी निष्प्रभावी नहीं होते हैं.

  • व्यस्त होने से कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है, क्योंकि अगर वह बेकार से कामों व्यस्त हैतो सफलता कभी उसके पास नहीं जाएगी. बेकार की व्यस्तता असफलता की जननी होती है.

  • जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग दूसरों की नकल करते हैं, इसलिए वे असफल हो जाते हैं. क्योंकि जिंदगी में हर किसी का प्रश्न पत्र दूसरे के प्रश्न पत्र से अलग होता है. जो मौलिक होता है, वही दूसरों से आगे निकल पाता है.

  • मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारना चाहिए. बल्कि मुश्किलों पर पलटकर वार करना चाहिए.

  • पढ़ाई की उम्र में समय बर्बाद करने वाले लोग बाद में पछताते हैं.

  • कभी भी किसी को गिराकर उससे आगे बढ़ने की कोशिश मत कीजिएअगर आपको स्थाई जीत हाँसिल करनी है तो अपने दम पर सफलता पाने की कोशिश कीजिए.

  • छात्र जीवन जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर होता है, क्योंकि इस दौर में न किसी बात की चिंता होती है, न मन में कटुता होती है. इसलिए हर किसी को अपने छात्र जीवन का तुल्फ उठाना चाहिए.

  • कोई भी व्यक्ति हमारा प्रतिद्वन्द्वी नहीं होता है, हम खुद अपने प्रयासों के कारण आगे या पीछे रहते हैं.

  • आज के दौर में हर छात्र के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह मोबाइल और कंप्यूटर पर बेकार में समय बर्बाद न करे. क्योंकि ऐसा करना उनके कैरियर को भी तबाह कर सकता है.

  • छात्र जीवन में यह बहुत जरूरी होता है कि आप बुरी चीजों से बचें. क्योंकि इस उम्र में आपको सही या गलत में पूरी तरह फर्क करना नहीं आता है.

  • अच्छी जिंदगी बिताने के लिए वर्तमान को अच्छे ढंग से बिताना पड़ता है.

No comments:

Post a Comment